नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर शनिवार देर रात भगदड़ मच गई. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. घटना रात करीब 9:55 बजे हुई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय किया गया. राहत और बचाव कार्य के लिए 4 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. DFS प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को संभाला. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए भीड़ उमड़ी थी.
मामले की हाई-लेवल जांच के आदेश जारी
अचानक आई भीड़ को स्टेशन से निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं.
अश्विनी वैष्णव ने मामले की एक हाई-लेवल जांच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए चार स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. इसके साथ ही कुछ और स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं. इस ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों का रेला प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर पहुंच गया. इसी दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ जैसे हालात बन गए, जिसके चलते हालात बिगड़ गए.
क्या बोले चश्मदीद?
घटना के बाद प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने दावा किया कि भीड़ बहुत ज्यादा थी. इसकी वजह से भगदड़ हुई. उन्होंने दावा किया कि कई लोग ट्रेन के आगे गिर गए. उन्होंने कहा कि कई लोग ट्रेन के आगे गिर कर कट गए, दब गए, मर गए.
क्या बोली दिल्ली पुलिस?
घटना के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ पहुंच गई. वहीं, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी भी अपने तय समय से देरी से चल रही थीं. इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर ही थे. जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के बड़ी संख्या में पहुंचने के चलते भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें