हिमालय प्रहरी

हकीकत छिपाकर बारात ले आया दूल्हा, सजी थी रिश्तेदारों की महफिल; सच सामने आते ही स्टेज पर बैठी दुल्हन हो गई बेहोश…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। बिना पहली पत्नी से तलाक लिए मयूर विहार निवासी रविवार को दूसरी शादी करने के लिए बारात लेकर लड़की के घर पहुंच गया। जानकारी मिलने पर पहली पत्नी अपनी मासूम बेटी को लेकर शादी समारोह में पहुंच गई।

लड़के की पहली पत्नी और बच्ची के शादी में पहुंचने पर माहौल गरम हो गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

सच पता चलने पर दुल्हन हुई बेहोश

लड़के का सच सामने आने पर स्टेज पर बैठी दुल्हन बेहोश हो गई। लड़की के परिवार वालों ने लड़की को विदा करने से मना कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लड़के को कोतवाली थाने ले गई। रविवार रात मयूर विहार निवासी शोएब की चांदनी चौक इलाके में शादी समारोह था।

जब बच्ची को लेकर पहुंची पहली पत्नी…

इस बीच, यूपी के संभल निवासी उसकी पहली पत्नी नुसरत मौके पर अपनी बच्ची को लेकर पहुंच गई और बताया कि 2020 में उसकी शादी शोएब से हुई थी और उसका अभी तलाक नहीं हुआ है।

मामला कोर्ट में चल रहा है। वहीं पता चला कि जिस लड़की से शादी थी, उससे एक महीने पहले ही शोएब ने निगाह कर लिया था। लड़की के परिवार वालों को केवल यह बताया था कि उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। यह भी नहीं बताया था कि उसकी बच्ची भी है।

लड़के को कोतवाली ले गई पुलिस

यह जानकारी मिलने पर जिस लड़की से शादी हो रही थी, वह बेहोश हो गई। जिसे परिवार वालों ने वापस घर भेज दिया और लड़के के साथ विदा करने से मना कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लड़के को अपने साथ कोतवाली थाने ले गई।

इस मामले में किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणाका कहना है कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है,तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version