सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर 23 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
कितना मिलेगा वेतन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के कुल 30041 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 रुपए से 29,380 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयन होने के बाद 10,000 रुपए से 24,470 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी।
कौन कर सकेगा अप्लाई
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और इंग्लिश विषयों के साथ कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयन
भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। जीडीएस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा। इसके बाद फिर उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
कितना देना होगा शुल्क
इंडिया पोस्ट जीडीएस पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें