हिमालय प्रहरी

नवविवाहिता रात में रो-रोकर प्रेमी से करती थी बात, पति ने कर डाला ये काम…

खबर शेयर करें -

नवविवाहिता को शादी के दो माह बाद पति ने उसके प्रेमी के हवाले कर दिया। पत्नी रात में छुप-छुपकर अपने प्रेमी से रो-रोकर बात करती थी। पति पूरा माजरा समझा तो उसके होश उड़ गए। दरियादिली दिखाते हुए पति ने प्रेमी और उसके परिजनों को घर बुला लिया।

हाथों हाथ तलाक देने के बाद पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी एक युवक की शादी दो माह पहले मिलकखानम क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद नवविवाहिता पति के साथ अपनी ससुराल आ गई। वह रात को छुप-छुपकर अपने प्रेमी से फोन पर बात किया करती थी। पति ने उसे बात करते देखा तो उसने सोचा शायद अपने परिवार वालों से बात कर रही होगी। एक दिन रात में पत्नी रो-रोकर किसी से फोन पर बात कर रही थी। पति खामोशी के साथ पीछे खड़े होकर पत्नी की बातें सुनने लगा। कुछ देर बाद पति पूरा माजरा समझा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी का फोन छीनने के बाद पति ने उसके प्रेमी से बात की। पति ने प्रेमी और उसके परिजनों को स्वार रोड स्थित एक मैरिज हॉल के पास बुला लिया।

बुधवार दोपहर प्रेमी अपने कुछ रिश्तेदारों एवं परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंच गया। कुछ देर बाद पति भी अपनी पत्नी के साथ वहां आ गया। प्रेमी को देखते ही पत्नी की आंखों से आंसू टपकने लगे। पति ने दरियादिली दिखाते हुए हाथों-हाथ पत्नी को तलाक देकर उसे प्रेमी के हवाले कर दिया। प्रेमी भी अपनी प्रेमिका को बाइक से बैठाकर मौके से गायब हो गया। मौके पर मौजूद परिजन एवं रिश्तेदार पूरा माजरा देखकर दंग रह गए।

Exit mobile version