बताते चलेकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर में जी 20 की बैठक में शिरकत करने आने वाले थे कि उससे पहले अचानक ही मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर जाने का फैसला लिया और काशीपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी गिरीताल रोड स्थित वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है। सीएम धामी कैलाश गहतोड़ी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके निवास पर पहुंचे। आनन फानन में प्रशासन ने सीएम की अगवानी की। सीएम धामी यहां स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से पहुंचे और कार से गिरीताल रोड स्थित वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी के निवास पर आये और उनका हालचाल जाना।करीब आधा घंटा वह यहां रहे। बाद में सीएम धामी मानपुर अजय अग्रवाल के निवास पर भी गये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें