नीतीवासन और संध्या का प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. दोनों ने प्रेम के डोर को वरमाला में बदल एक-दूसरे के गले में डाल लिया. प्रेम के गीतों के साथ दोनों ने 7 फेरे ले लिए और पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरा का साथ निभाने की कसमें खा लीं. मगर उन्हें क्या पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा. इस नवविवाहित जोड़े के लिए शादी की पहली रात काल बन गई.
दरअसल, यह मामला तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले का है. यहां के रहने वाले नीतीवासन और संध्या दोनों की शादी बुधवार को हुई थी. लेकिन शादी की रात दोनों के लिए काल बनकर आई. हुआ यूं कि बुधवार रात ही नवविवाहित पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में पास के एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड की औषधीय गुणों से भरपूर इस सब्जी का करें नियमित सेवन, ये बीमारियां रहेंगी आप से दूर
पुलिस के अनुसार, नीतीवासन और संध्या -दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, दोनों ने बुधवार सुबह शादी कर ली. रात के दौरान रिश्तेदारों ने संध्या की चिल्लाने की आवाज सुन झट उसके कमरे की ओर बढ़े, कमरे में पहुंचने पर उन्होंने संध्या को खून से लथपथ देखा. उसके सर पर लोहे की राड से हमला किया गया था. उसके बाद नीतीवासन घर से भाग गया और बाद में उसे पास के एक पेड़ से लटका पाया गया. पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें