कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सी ओ कार्यालय के बाहर दिया धरना

Kichha MLA Tilak Raj Behad staged a protest outside the CO office demanding the removal of Kotwal.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,किच्छा। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को हटाने की मांग को लेकर किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कोतवाल हटाओ लिखी तख्तियां लेकर मौजूद रहे।

 

 

बेहड़ ने कहा कि किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका है। वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेता सरवरयार खान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में धरना दिया। शनिवार को विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर कोतवाल को किच्छा से हटाने के लिए नारेबाजी की। बेहड़ ने आरोप लगाया कि लंबे समय से एक पक्ष के इशारे पर कोतवाली चल रही है। वह पुलिस की ज्यादती और कोतवाल की हठधर्मिता के खिलाफ खिलाफ धरना दे रहे हैं। आरोप लगाया कि कोतवाल को दोबारा किच्छा में पोस्टिंग मिलना संदेहास्पद है। पूरे जिले में किच्छा कोतवाली को टारगेट किया जा रहा है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अत्याचार हो रहा है। जिस तरह से कोतवाल कांग्रेस नेता सरवरयार खान को धक्के मारकर कोतवाली ले गए, उनके ऊपर झूठा मुकदमा लगाने का प्रयास किया गया, वह बर्दाश्त से बाहर है। किच्छा कोतवाली में भ्रष्टाचार फैल चुका है। कोतवाल की निरंकुशता चल रही है। कहा कि जो भाजपा के लोग कोतवाल को पीछे से मदद कर रहे हैं, वह उन्हें सामने आने की चेतावनी दे रहे हैं। आखिर उन लोगों का सरवरयार खान के खिलाफ फर्जी एफआईआर कराने का उदेश्य क्या है। वह कोतवाल को हटाने के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के लिए बैठे हैं। इसके बाद उनका छह मार्च को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा। धरना देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, सरवरयार खान, राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह, सुनीता कश्यप, मेजर सिंह, गुलशन सिंधी, दलीप सिंह बिष्ट, संतोष ठाकुर आदि रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार 12 मार्च 2025 राशिफल : कर्क राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी, कन्या के सपने सच होंगे; कुंभ को धन लाभ होगा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें