हिमालय प्रहरी

BJP नेता की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी ने घर बुलाकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस फोर्स तैनात

खबर शेयर करें -

अमेठी से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां भाजपा नेता रविन्द्र सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। रविन्द्र सिंह भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष थे।

रिपोर्ट के अनुसार, उनके दोस्त ने किसी बहाने से उन्हें अपने घर बुलाया और फिर चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत है।

फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना मोहनगंज थाने के कोची गांव की है। बीजेपी नेता की हत्या से समर्थकों में नाराजगी है। वे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

मामूली विवाद पर हुई हत्या

दरअसल, किसी बात को लेकर बीजेपी नेता रविन्द्र सिंह का उनके एक दोस्त के साथ विवाद चल रहा था। इसके बाद उसने रविन्द्र को किसी बहाने से अपने घर बुलाया और चाकू गोदकर मार डाला। इसके बाद उसने रविन्द्र सिंह के शव को अपने कमरे के अंदर छिपाया और फरार हो गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक विवाद की वजह सामने नहीं आई है। लोग घटना पर हैरानी जता रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक का क्या कहना

मामले में पुलिस अधीक्षक इलामारन का कहना है कि बीजेपी नेता की पत्नी सरिता सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। माहौल को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। इलामारन ने आगे कहा कि सुबह पुलिस को रविंद्र की हत्या की सूचना मिली थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

Exit mobile version