हिमालय प्रहरी

‘अवैध निर्माण’ कराया, कार्रवाई से बचने के लिए छत पर लगा दी PM मोदी की मूर्ति, फिर…

खबर शेयर करें -

गुजरात में एक शख़्स ने अपने घर के ऊपर मंदिर बनवा दिया. आरोप है कि उसने ऐसा अवैध निर्माण को गिरने से बचाने के लिए किया. इस मंदिर में राम, सीता और लक्ष्मण की प्रतिमाएं रखीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूर्तियों को भी ‘द्वारपाल’ के रूप में स्थापित कर दिया.

मामला गुजरात के भरूच जिले में स्थित अंकलेश्वर इलाके का है. यहां स्क्रैप व्यापारी मोहनलाल गुप्ता ने कथित तौर पर अपने घर में अतिरिक्त मंजिल बना ली. आरोप है कि इस अतिरिक्त मंजिल का निर्माण अवैध है. इसे लेकर अंकलेश्वर के ही रहने वाले मनसुख रखसिया ने मोहनलाल की शिकायत कर दी थी. शिकायत पर भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण (BAUDA) के अधिकारी इमारत की जांच करने वाले थे.

बताते हैं कि अधिकारियों की जांच करने से पहले ही मोहनलाल गुप्ता ने घर की छत पर एक मंदिर बनवा दिया. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहनलाल गुप्ता ने 22 जनवरी को यानी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही अपने घर में बने मंदिर का भी उद्धाटन किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ताजा शिकायतों के बाद अधिकारियों ने मंगलवार, 30 जनवरी को मोहनलाल के घर का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पाया कि जिस मंज़िल पर मंदिर बनवाया गया है, उसे अथॉरिटी को जानकारी दिए बिना ही बनाया गया है और वो अवैध है. भरूच-अंकलेश्वर शहरी विकास प्राधिकरण ने मोहनलाल गुप्ता को निर्माण से जुड़े ज़रूरी दस्तावेज जमा करने के लिए सात दिन का समय दिया है.

देवरिया कांड: प्रेम यादव के घर पर ‘अवैध निर्माण’ का नोटिस चिपका, अखिलेश ने सवाल उठाया

मोहनलाल का क्या कहना है?

मोहनलाल गुप्ता ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी है. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जितेंद्र ओझा नाम के व्यक्ति से जमीन खरीदी थी. और जितेंद्र ने 2012 में ही स्थानीय गडखोल ग्राम पंचायत से पूरे निर्माण की अनुमति ले ली थी. गुप्ता ने बताया कि उनसे नफरत करने वाले कुछ लोगों ने उनके खिलाफ ये शिकायत की है.

गुप्ता ने आगे बताया,

“मैंने अपनी इमारत में कुछ हिस्से हटाकर इसमें बदलाव किए हैं. कुछ लोग जो मुझसे जलते हैं, कारोबार में मेरे ख़िलाफ़ हैं, वो लोग मुझे घर गिराने की धमकी दे रहे हैं. मुझसे पैसे मांग रहे हैं. जबकि वो लोग हमारी सोसायटी से दूर एक अन्य सोसायटी में रहते हैं.”

बताया जाता है कि मनसुख रसखिया ने 11 जुलाई, 2023 को अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में गुप्ता के अलावा दो अन्य लोगों पर भी गलत तरह से भवन निर्माण करने का आरोप लगाया गया था.

Exit mobile version