रुद्रपुर: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज के तिलपुरी में ट्रेन की टक्कर से एक नर हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया है। टक्कर लगने के बाद हाथी ट्रैक के पास बने गड्ढे में जा गिरा, जिसके कारण वह खड़ा नहीं हो पा रहा है। वन विभाग ने ट्रेन चालक (लोको पायलट) के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और हाथी के उपचार के लिए मथुरा की वाइल्ड लाइफ टीम से संपर्क साधा है।
🚨 घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन
- समय और स्थान: शुक्रवार देर शाम, तिलपुरी क्षेत्र (तराई केंद्रीय वन प्रभाग, पीपल पड़ाव)।
- टक्कर: गूलरभोज से लालकुआं जा रही एक डीएमसी ट्रेन की टक्कर से हाथी घायल हुआ।
- चोटें: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी गड्ढे में जा गिरा और उसके पिछले पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिस कारण वह खड़ा नहीं हो पा रहा है और दर्द से छटपटा रहा है।
- रेस्क्यू: लगभग 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को बमुश्किल गड्ढे से बाहर निकाला और ड्राई एरिया में रखा।
- उपचार: डॉक्टर की तीन सदस्यीय टीम हाथी के उपचार में जुटी हुई है। इसके अलावा, घायल वन्य जीवों के इलाज में महारत हासिल मथुरा की वाइल्ड लाइफ टीम से भी संपर्क किया गया है।
🚂 नियम उल्लंघन और कानूनी कार्रवाई
- स्पीड लिमिट: घटना वाले स्थान पर स्पष्ट रूप से ट्रेन की चाल 30 किमी प्रति घंटा रखने के निर्देश लिखे गए हैं।
- पुरानी घटना: गौरतलब है कि 2021 में भी इसी तिलपुरी क्षेत्र में ट्रेन की टक्कर से एक हथनी और उसके 6 माह के बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद ट्रेन की गति को नियंत्रित करने के आदेश जारी किए गए थे।
- मुकदमा: वन विभाग ने ट्रेन चालक (लोको पायलट) के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि घायल हाथी की चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और धूप से दिक्कत न हो, इसकी भी व्यवस्था मौके पर की गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
