हिमालय प्रहरी

मां को दांत से काटा, कहा- ‘मैं तुम्हारा खून पी.’ बेटी ने क्रूरता की सारी हदें की पार

खबर शेयर करें -

हरियाणा के हिसार से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला न सिर्फ अपनी मां के बाल खींचती है बल्कि उसे थप्पड़ मारती है बेरहमी से पीटती है और यहां तक कहती है कि वह उसका खून पी जाएगी।

महिला के भाई ने दर्ज की शिकायत

महिला के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके अनुसार उसकी बहन ने पिछले दो साल से उनकी मां को बंधक बना रखा है। वह संपत्ति हड़पने की नीयत से अपनी मां को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

आजाद नगर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि आरोपी रीता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है। हिसार के आजाद नगर स्थित मॉडर्न साकेत कॉलोनी का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें रीना नाम की महिला अपनी मां निर्मला देवी के साथ अमानवीय व्यवहार करती नजर आ रही है

क्रूरता की सारी हदें की पार

करीब तीन मिनट के इस वीडियो में रीना अपनी मां के साथ बिस्तर पर बैठी दिखाई देती है। वीडियो में वह पहले निर्मला देवी को डांटती है, फिर अचानक उनके पैर पर जोर से मारती है। इसके बाद वह उनकी जांघ पर बेरहमी से काट लेती है, जिससे वृद्धा दर्द से चीख उठती हैं। इतना ही नहीं, रीना निर्मला देवी को धमकाते हुए कहती है, “यह मजेदार है, मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगी।” बेबस मां दर्द से रोती रहती है, लेकिन रीना यहीं नहीं रुकती। वह उनकी बाल पकड़कर उन्हें नीचे खींचती है और दोबारा काटने लगती है। इस दौरान निर्मला देवी दया की भीख मांगती हैं, लेकिन रीना उनकी पीड़ा को नजरअंदाज करते हुए उन पर लगातार अत्याचार करती रहती है।वीडियो के अंत में रीना अपनी मां को थप्पड़ मारते हुए उनसे सवाल करती है, “क्या तुम हमेशा जीवित रहोगी?” इस हृदयविदारक घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

Exit mobile version