हिमालय प्रहरी

हार्दिक की इन गलतियों से गुजरात के खिलाफ हारी मुंबई इंडियंस, जानें MI की हार के 3 बड़े कारण

खबर शेयर करें -
EmailFacebookTelegramTwitterWhatsapp

शनिवार को खेले गए IPL 2025 के मैच नंबर 9 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया. 197 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 160 रन ही बना सकी.

एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप हुए, वह 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) ने 62 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या अंत में अच्छी पारी खेलकर टीम को जिताएंगे हालांकि उन्होंने खुद से ऊपर अनुभवहीन रॉबिन मिंज को बल्लेबाजी के लिए भेजकर एक बड़ी गलती कर दी. जानें इस मैच में मुंबई इंडियंस की हार के 3 बड़े कारण कौन से रहें.

विग्नेश पुथुर को ना खिलाना

मुंबई इंडियंस पहला मैच भी हारी थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस मुकाबले में विग्नेश पुथुर ने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था. वो विग्नेश का आईपीएल डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे. लेकिन हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल ही नहीं किया, ये कप्तान का खराब फैसला था, जो आज हार की एक बड़ी वजह बना.

विल जैक्स को टीम से बाहर रखना

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के प्लेयर विल जैक्स को भी प्लेइंग 11 से बाहर रखकर बहुत बड़ी गलती की. आपको बता दें कि उन्होंने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले अपने पिछले मैच में शतक लगाया था. 28 अप्रैल 2024 को उन्होंने इस ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अब ऐसे प्लेयर को बाहर रखना कहीं से भी अच्छा फैसला नहीं था.

हार्दिक पांड्या का ऊपर न आना

हार्दिक पांड्या एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने आत्मविश्वास के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने खुद से ऊपर अनुभवहीन रॉबिन मिंज को भेज दिया. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की साझेदारी की थी. तिलक वर्मा 12वें ओवर में आउट हुए, उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. इस समय मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 51 गेंदों में 100 रन चाहिए थे. तिलक के विकेट के बाद लगा था कि हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे क्योंकि करीब 10 की एवरेज से रन चाहिए थे. लेकिन उनसे ऊपर रॉबिन मिंज बल्लेबाजी के लिए आए, जिन्होंने 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए.

Exit mobile version