हिमालय प्रहरी

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग एवं गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम हुआ सख्त, 12500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला

खबर शेयर करें -

 


राजू अनेजा,काशीपुर। क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी को लेकर नगर निगम द्वारा सख्ती बरतते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पाॅलीथिन का प्रयोग करने वालों व गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 12500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला ।इसके साथ ही सड़क पर सामान रख अतिक्रमण करने वालों को भी नगर निगम की टीम ने कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।


मुख्य नगर आयुक्त विवेक राॅय के  निर्देशानुसार नगर निगम की टीम ने नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर गंदगी फैलाने पर चार दुकानदारों का चालान कर 6500 रूपये का जुर्माना वसूला। वहीं टीम ने मोहल्ला अल्लीखां निवासी नाजिम के द्वारा नाली में शौच बहाने पर 5 हजार व सिंगल यूज प्लास्टिक पाॅलीथिन का प्रयोग का प्रयोग करने पर चार व्यक्ति से एक हजार का जुर्माना वसूला है। इस दौरान टीम ने भविष्य में गंदगी फैलाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं गंदगी को लेकर नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें अपने घर आंगन के साथ-साथ अपने गली मोहल्लों को स्वच्छ रखें तथा नगर निगम नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए चलाई जा रही मुहिम  को सहयोग प्रदान करें।टीम में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, कार्यालय सहायक बृजपाल सिंह, सोहन लाल, वाहन चालक कपिल ठाकुर व सफाई नायक अजय बन्नू रहे।

Exit mobile version