हिमालय प्रहरी

नैनीताल वीकेंड ट्रैफिक एडवाइजरी: 1 और 2 नवंबर के लिए नया रूट प्लान जारी, कैंची धाम के लिए शटल सेवा

खबर शेयर करें -

नैनीताल: अगर आप 1 और 2 नवंबर के वीकेंड पर नैनीताल और कैंची धाम घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले नैनीताल पुलिस द्वारा जारी रूट प्लान को अवश्य देख लें। पहाड़ों में यातायात के भारी दबाव और जाम से निजात पाने के लिए यह रूट प्लान जारी किया गया है।


 

🚌 कैंची धाम के लिए शटल सेवा अनिवार्य

 

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि 1 और 2 नवंबर को कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए शटल सेवा शुरू की गई है। इन दो दिनों के लिए कोई भी पर्यटक अपना निजी वाहन कैंची धाम तक नहीं ले जा सकेगा।

 

कैंची धाम रूट प्लान (यात्रियों के लिए):

 

ओरिजिन वाहन पार्किंग स्थल कैंची धाम तक आवागमन
नैनीताल व ज्योलिकोट से भवाली सेनेटोरियम शटल सेवा के माध्यम से दर्शन
भीमताल से विकास भवन शटल सेवा के माध्यम से दर्शन

 

🚚 भारी वाहनों के लिए रूट प्लान (1 और 2 नवंबर)

 

पर्वतीय क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम करने के लिए भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:

वाहन का प्रकार मार्ग
हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड → खुटानी → रामगढ़ → मुक्तेश्वर होते हुए गंतव्य को जाएँगे।
अल्मोड़ा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब → रामगढ़ → मुक्तेश्वर → खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गंतव्य को जाएँगे।

नोट: सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रहेगा।

नैनीताल पुलिस ने स्थानीय निवासियों, पर्यटकों और समस्त वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे इस यातायात प्लान का अनुसरण करें ताकि सड़कों पर जाम न लगे और लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version