पहले नौकरी नहीं, ऊपर से पेपर लीक और फिर पुलिस के डंडे! करें तो करें क्या

खबर शेयर करें -

भारत में इस समय बेरोजगारी पर चर्चा ज्यादा है, क्योंकि जब नौकरी के नाम पर कभी पेपर लीक, कभी पुलिसिया डंडे, कभी अदालत का चक्कर होगा तो चर्चा तो होगी ही न.

चलिए तो आपको इस देश में पिछले कुछ वक्त में सरकारी नौकरियों के एग्जाम में हुए पेपर लीक और धांधली की कहानी बताते हैं.

उत्तराखंड में पेपर लीक का रिकॉर्ड

अब ताजा-ताजा पेपर लीक से शुरू करते हैं. इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के देहरादून की सड़कों पर पुलिस छात्रों को पीट रही थी. वजह थी कि उत्तराखंड में एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे थे जिसकी वजह से अभ्यर्थी एग्जाम कराने वाले आयोगों में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक, नौकरी में देरी के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे.

दरअसल, 8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल के पद के लिए एग्जाम हुए थे. लेकिन एग्जाम के बाद पता चला कि इसका तो पेपर लीक हो चुका था. इस एगजाम में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इस एग्जाम के लिए विज्ञापन 2021 में ही निकली थी. यह भर्ती 554 पदों के लिए निकाली गई थी.

इससे पहले पटवारी और लेखपाल के लिए एग्जाम कराने की जिम्मेदारी Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission के पास थी लेकिन कई और पेपर लीक की वजह से UKSSSC सवालों के घेरे में आ गया था. फिर सरकार ने इस भर्ती की जिम्मेदारी सितंबर 2022 से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को सौंप दी थी. लेकिन फिर भी पेपर लीक हो गया.

ये भी जान लीजिए कि 7 साल से उत्तराखंड के युवा पटवारी, लेखपाल बनने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में आखिरी पटवारी भर्ती के लिए 2015 में प्रक्रिया शुरू हुई थी. और 2018 में में ज्वाइनिंग मिल गई थी. इसके बाद से प्रदेश में पटवारी-लेखपाल की नई भर्ती नहीं हुई है

अब उत्तराखंड में एक नहीं दर्जनों सरकारी नौकरी से जुड़े एग्जाम में धांधली और पेपर लीक की बात सामने आई है. Junior engineer (JE) और Assistant Engineer की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र भी लीक हो चुका है. सेक्रेटेरिएट गार्ड भर्ती, junior assistant (judiciary), फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षाएं के पेपर लीक होने की भी बात सामने आई थी.

पेपर लीक की रेस में अन्य राज्य

  1. हिमाचल प्रदेश जूनियर ऑफिस अस्टिटेंट (जेओए-आईटी) का पेपर लीक
  2. हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक
  3. गुजरात जूनियर क्लर्क की परीक्षा पेपर लीक के बाद रद्द
  4. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक
  5. Rajasthan वनरक्षक भर्ती का पेपर लीक
  6. राजस्थान REET पेपर लीक
  7. बिहार कर्मचारी चयन आयोग का एग्जाम का पेपर लीक