हिमालय प्रहरी

रविवार को इंदौर में सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, ये रही ड्रीम 11 टीम सहित पूरी जानकारी

खबर शेयर करें -

भाारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. ये सीरीज वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की है, मोहाली में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा सहित कई मुख्य खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में दो मैचों में टीम की अगुवाई के एल कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला रविवार, 24 सिंतबर को इंदौर में होगा. भारत इस मैच को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगा. इस मौके पर हम आपको भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.

IND vs AUS, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर – केएल राहुल
बल्लेबाज- डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा, मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, एडम जाम्पा

इंदौर मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर को इंदौर का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दोपहर में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दिन में बरसात की संभावना 3 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे बारिश से प्रभावित हो सकता है।

Exit mobile version