हिमालय प्रहरी

पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को 24 पेटी अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू में शराब की दुकान बंद होने का शराब तस्कर जमकर फायदा उठा रहे हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए है। पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 24 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसओजी व थाना लोहाघाट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करतेे हुए थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत मल्ली थुवा माहरा लोहाघाट से मदन सिंह पुत्र दान सिंह, निवासी मल्ली थूवा माहरा उम्र 52 वर्ष के कब्जे से कुल 24 पेटियों में 1152 पव्वे शराब बरामद किए। जिसमें 9 पेटियों में रॉयल स्टैग के एक 432 पव्वे, 8 पेटियों में मैकडॉल के 384 पव्वे, 7 पेटियों में 8 पीएम के 336 पव्वे बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें 👉 इस जगह शराब की होम डिलीवरी शुरू होते ही पहले ही दिन ऐप क्रैश
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आर्मी रिटायर पर्सन है। पूर्व से ही वह अपने क्षेत्र में शराब को अवैध रूप से बेचता है। उसने लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की सभी दुकानें बंद होने की वजह से पूर्व में ही सस्ते दामों में खरीदकर लॉक डाउन के दौरान महंगे दामों में बेचने हेतु अपने घर में ही स्टॉक करके रखी गई थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी विरेंद्र सिंह रमौला, एसआई हरीश प्रसाद, कांस्टेबल मनोज बैरी, राकेश रौंकली, भुवन पांडेय शामिल रहे।

Exit mobile version