वनों को आग से बचाने के लिए मांगा जनसहयोग

खबर शेयर करें -

वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह 2025 के तत्वाधान में दिनांक 05 फरवरी 2025 को गौला रेंज, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के बेरीपड़ाव अनुभाग के अंतर्गत ग्राम सभा दुर्गापालपुर एवं दानीबंगर अनुभाग के मदनपुर गांव में गोष्ठीयों का आयोजन किया गया.

गोष्ठी में ग्रामीणों एवं वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके तहत स्थानीय निवासियों से वनों की आग रोकने के लिए अपील की गई तथा आग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र तिवारी, वन बीट अधिकारी द्वारा किया गया जिस दौरान उनके द्वारा अमूल्य वन सम्पदा को बचाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल और हल्द्वानी के जतिन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया टाप

कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों से निवेदन किया गया कि यदि जंगल में कहीं भी आग लगने की घटना संज्ञान में आती हैं तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी वन चौकी में दें. वन कर्मियों एवं स्थानीय वक्ताओं द्वारा अपने सम्बोधन में बार बार वनों को आग से बचाने की अपील की गई.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने चैती मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण,मेला क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण के लिए कार्यरत कंपनी को चरणबद्ध तरीके से रोस्टर बनाकर प्रतिदिन तीन समय कूड़ा उठान के दिए निर्देश

स्थानीय निवासियों द्वारा वनों की आग से सुरक्षा हेतु वन विभाग का हरसम्भव सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया तथा अग्नि काल में वनों की आग रोकने का संकल्प लिया गया.

कार्यक्रम में दीप चन्द्र आर्या वन दरोगा, गणेश दत्त पाण्डेय, वन दरोगा, भुवन चन्द्र तिवारी वन आरक्षी, लोकेश कुमार वन आरक्षी, धर्म सिंह पोखरिया वन आरक्षी, जितेंद्र यादव वन आरक्षी, प्रशांत कुमार वन आरक्षी, कुमारी लता आर्या वन आरक्षी, कुमारी ज्योति उनियाल वन आरक्षी, पीतांबर पलड़िया, मुन्ना राम, देव सिंह, गोपाल जोशी मोहन शर्मा, रोपण रक्षक के अतिरिक्त अत्यधिक संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहें.