काशीपुर वासियो के ऐतिहासिक स्वागत से अविभुत हुए प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की लगाई झड़ी

State Chief Pushkar Singh Dhami, who was overwhelmed by the historic welcome of Kashipur residents, launched a series of development schemes worth crores of rupees in Kashipur.

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर।काशीपुर पहुंचे प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का  काशीपुर की जनता ने ऐतिहासिक स्वागत किया।इधर भव्य स्वागत से अभिभूत सी एम धामी ने सभी काशीपुर की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए काशीपुर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। नगर निगम में पहुंचने से पहले आयोजित रोड-शो में सीएम धामी का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

देहरादून से चलकर काशीपुर हेलीकॉप्टर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम धामी 11.30 बजे काशीपुर पहुचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद फूलों से सजे वाहन पर सवार  सी एम धामी रोड शो करते हुए नगर निगम प्रांगण में बने सभा स्थल पर पहुंचे इस दौरान ढोल नगाड़ों की गड़गड़ाहट और छोलिया नृत्य अपनी अलग ही छठा बिखेर रही थी तथा बाजार क्षेत्र में कोने-कोने पर काशीपुर वास पुष्प वर्षा के साथ प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का स्वागत कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी का कारवां सभा स्थल में पहुंचते ही उनकी  जय श्री राम तथा धाकड़ धामी के जयकारों से गूंज उठा। नगर निगम प्रांगण में खचाखच भरी भीड़ को क देखकर सीएम धामी भावुक हो उठे। व उन्होंने कहा कि यहां पर मुझे कार्यक्रम का एहसास नहीं बल्कि पारिवारिक अनुभव हो रहा है। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम धामी ने सबसे पहले 111करोड़ की लागत से विकास कार्यों नि का लोकार्पण और शिलान्यास किया।  जिसमें मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर  हॉस्पिटल से धनौरी तक व बाजपुर रोड स्थित बिजनेस इन होटल से  परमानंदपुर लिंक मार्ग तक मार्ग  चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण, भूमिगत विद्युतिकरण व स्व स्ट्रीट लाइटें लगाने, नगर निगम कि परिसर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर है। व शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण, म नवनिर्मित 17 वार्डों में सड़क सुविधा, व नाला/लानी, विद्युत एवं पार्क निर्माण, ते राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल 1 (छोटा जीजीआईसी परिसर नगर पों निगम को हस्तांतरित करते हुए मुख्य ।। बाजार मार्ग चौड़ीकरण एवं पार्किंग बर युक्त शॉपिंक कॉप्लेक्स का निर्माण, र उपजिलाधिकारी कार्यालय के निकट से प्रशासनिक भवन का निर्माण, र्ग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का ■, आधुनिकीकरण कर देवभूमि के राज्य न्व स्तरीय मॉडल कन्या इंटरमीडिएड म विद्यालय के रूप में विकसित करना, म गिरीताल सरोवर में साईकिल व पैदल ट्रैक निर्माण, ना कायान, सजावटी विद्युतीकरण, सरोवर के अंदर स्तंभ निर्माण आदि कार्य व सरोवर का प्रबंधन नगर निगम को सौंपने आदि की योजनायें शामिल हैं। वहीं जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर की जनता ने जो विश्वास मुझे दिया है में उनको दिल की गहराइयों से स्वीकार करता हूं। आज नगर निगम जीतने के बाद हमारी सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है। अब मेरा फर्ज बनता है कि मैं काशीपुर के वासियों के लिए कुछ करूं। स्वागत कार्यक्रम के दौरान मानो प्रदेश के मुखिया सिंह पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर के विकास कार्यों के लिए एक पिटारा कान सा खोल दिया, जिससे काशीपुर सहि की जनता गदगद नजर आई। उन्होंने रहे। कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड प्रशा ने शानदार प्रदर्शन किया और 25 वें बाद स्थान से 7वें स्थान और पदक तालिका सिंह में चौथा स्थान प्राप्त किया। बेहरत सुविधा देने के लिए काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नवनिर्माण कर आधुनिकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर पांच में गोशाला का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए पूर्व में ही जमीन आवंटित की गई है। अंत में मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए इन घोषणाओं के अलावा मेवर दीपक बाली ने जो अन्य विकास कार्यों की मांग की है उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखिजा, राजमंत्री सुरेश भट्ट, एवं मुकेश कुमार तथा अनिल डब्बू, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मुक्ता सिंह, समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, अमित नारंग, उर्वशी दत्त बाली, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त विवेक राय, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी काशीपुर अभय सिंह, निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा सहित सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। इस अवसर पर चप्पे चप्पे पर प्रशासन मुस्तैद नजर आया। इसके बाद वह कार्यक्रम समाप्त कर पुष्कर सिंह धामी गजरौला में एक कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर गए।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार 12 मार्च 2025 राशिफल : कर्क राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी, कन्या के सपने सच होंगे; कुंभ को धन लाभ होगा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें