हिमालय प्रहरी

रामनगर : प्रशासन की टीम ने 6 रिसॉर्ट्स पर की कार्रवाई, 47लाख का वसूला जुर्माना..जानिए क्या है कारण

खबर शेयर करें -

रामनगर: अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. रामनगर के आसपास स्थित छह रिसॉर्ट पर प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है.जिसमें अवैध उपखनिज के साथ ही अवैध बोरिंग भी मौके पर संचलित मिली. इसी क्रम में छह निर्माणाधीन रिसॉर्ट पर प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.

बता दें रामनगर प्रशासन ने रामनगर व आसपास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन रिसॉर्ट्स पर आज छापेमार कार्रवाई की. जिसमें चार निर्माणाधीन रिसॉर्ट में टीम ने अवैध उपखनिज,अवैध बोरिंग संचलित मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए 47 लाख का जुर्मान वसूला गया.

गौर हो कि रामनगर में निर्माणाधीन रिसॉर्ट में प्रशासन व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की. छापेमारी से रिसॉर्ट स्वामियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान रिसॉर्ट में अवैध उपखनिज का भंडारण मिला. बिना अनुमति के बोरिंग भी मिली. अवैध उपखनिज पर तीन रिसॉर्ट संचालकों पर 47 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. शिकायत मिलने पर एसडीएम रामनगर राहुल शाह, तहसीलदार कुलदीप पाण्डेय ने राजस्व व खनन विभाग की टीम के साथ छोई क्षेत्र में चार निर्माणाधीन रिसॉर्ट की चेकिंग की. इस दौरान रिसॉर्ट में काफी उपखनिज पाया गया. उपखनिज के प्रपत्र मांगें गए तो रिसॉर्ट संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. उपखनिज अवैध पाए जाने पर नापजोख की गई.

Exit mobile version