उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 2,100 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत सहायक अध्यापकों के 2,100 खाली पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने भी भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।


 

📋 भर्ती विवरण

 

  • कुल रिक्त पद: लगभग 2,100 पद।
  • लंबित पद (हाईकोर्ट): 451 पद (इन पर भर्ती प्रक्रिया हाईकोर्ट में लंबित है)।
  • तत्काल शुरू होने वाली भर्ती: 1,649 खाली पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • भर्ती का स्वरूप: प्राथमिक शिक्षकों का जिला कैडर होने के कारण, जिलेवार रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन मांगे जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) के स्तर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड किसान संकट: बेटी की शादी सिर पर, धान न बिकने पर हताश किसान ने ढेर में लगाई आग

 

⚖️ इन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

 

मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले दो वर्षों में 3,000 से अधिक खाली पदों को भरा जा चुका है, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों द्वारा एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट जाने के कारण भर्ती प्रक्रिया बाधित हो गई थी।

  • नियमावली में संशोधन: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राज्य कैबिनेट ने बेसिक शिक्षक सेवा नियमावली में जरूरी संशोधन कर दिया है।
  • किन्हें मौका: इस संशोधन के तहत साल 2017 से 2019 के एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल किया गया है। साथ ही, सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों को भी नियमावली में शामिल कर लिया गया है।
  • परिणाम: आगामी भर्ती में इन सभी अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा बदलाव: गणेश गोदियाल बने प्रदेश अध्यक्ष, माहरा की जगह संभाली कमान

 

💪 प्राथमिक शिक्षा का ढाँचा होगा मजबूत

 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत शिक्षकों की तैनाती हो सकेगी। इससे प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को और अधिक मजबूत बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट: बदरीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी, असम राइफल की टीम तैनात
Ad