रुद्रपुर: महिला से अवैध संबंध होने की सूचना पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर थाने में तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस के किया हवाले

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: विशेष समुदाय के व्यक्ति के एक महिला से अवैध संबंध होने की सूचना पर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने दिनेशपुर थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला के पति ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. तलाशी के दौरान आरोपी के घर से महिला की फोटो भी बरामद हुई है. आरोप है कि जब पति ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज भी शुष्क रहेगा मौसम, पाले और सूखी ठंड से स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

दिनेशपुर थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा एक महिला से अवैध संबंध होने की सूचना पर हिंदू रक्षा दल ने जम कर हंगामा कर दिया. दल के सदस्यों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जब हिंदू रक्षा दल के लोगों ने आरोपी व्यक्ति के घर को खंगाला, तो उसके घर से महिला की फोटो भी बरामद की गई. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष राजा भारद्वाज ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली थी कि एक विशेष समुदाय के व्यक्ति का एक महिला के साथ अवैध संबंध है. वह आसपास के हिंदू परिवारों को प्रताड़ित करता है. जिसके बाद वह टीम के साथ आरोपी व्यक्ति के घर पहुंचे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी और लालकुआं में 12 दिन बिजली कटौती: विद्युत तारों में बदलाव और सुधार कार्य के लिए आपूर्ति रहेगी प्रभावित

कमरे की तलाशी लेने पर महिला की फोटो और अन्य सामग्री मिली. जिसके बाद व्यक्ति को हिंदू रक्षा दल ने पुलिस के हवाले कर दिया. आरोप है की आरोपी महिलाओं को सम्मोहित करता है. इस दौरान हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने थाने में भी जमकर हंगामा किया और आरोपी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में कांग्रेस की नैया को पार लगाएगी अलका पाल! अध्यक्ष बनने के बाद शुरू किया संगठन को संजोने-सँवारने का अभियान

दिनेशपुर एसओ नंदन सिंह रावत ने बताया कि महिला के पति ने तहरीर दी है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.