हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर: 5 लाख की अफीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखा था तस्करी का तरीका

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधमसिंहनगर जनपद में “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने अफीम की तस्करी करने वाले उत्तर प्रदेश के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

🚨 गिरफ्तारी और बरामदगी

  • गिरफ्तारी स्थल: कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत प्रीत विहार नंबर-02 बारादरी रोड के तिराहे के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान।

  • आरोपी की पहचान: विनीत आर्य (उम्र 22 वर्ष), पुत्र रमेश आर्य, निवासी ग्राम अंजनी, थाना सिरौली, तहसील आंवला, जिला बरेली (यूपी)।

  • बरामदगी:

    • 1 किलो 32 ग्राम अवैध अफीम।

    • एक मोटरसाइकिल।

    • एक मोबाइल फोन।

  • अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार मूल्य: बरामद अफीम की कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

  • मुकदमा: आरोपी के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

📱 पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर विनीत आर्य ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि वह:

यूट्यूब पर अफीम से संबंधित वीडियो देखकर अफीम के सौदागरों से संपर्क करता था और फिर अवैध रूप से अफीम का व्यापार करने लगा।

पुलिस अब विनीत आर्य के नेटवर्क, सप्लाई चेन और इस तस्करी में शामिल अन्य संभावित लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

📌 अन्य कार्रवाई

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, नैनीताल जनपद के काठगोदाम पुलिस ने भी दो अलग-अलग क्षेत्रों से दो अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे स्मैक और कच्ची शराब बरामद हुई है।

पुलिस का कहना है कि उनका “ड्रग फ्री उत्तराखंड” अभियान आगे भी मजबूती से जारी रहेगा।

Exit mobile version