सगे भाई ने ही कर डाली भाभी से अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे भाई की हत्या
राजस्थान: भाभी से अवैध संबधो के चलते भाई द्वारा सगे भाई की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। देवर से अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की बात कह कर मृतक की पत्नी मायके चली गई थी। जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए।
रिश्तो व मानवता को झकझोर देने वाली यह घटना राजस्थान के झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया क्षेत्र का है। यहां पर निवास करने वाले बलराम की पत्नी का अवैध संबंध उसके छोटे भाई संजय से चल रहा था। इस नापाक रिश्ते में बलराम रोड़ा बन रहा था। जिसके बाद बलराम की पत्नी अपने देवर से पति को रास्ते से हटाने की बात कहकर मायके चले गई। जिसके बाद संजय बलराम को बहाने से सरखंडिया के जंगल में ले गया। और अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर संजय पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल तक भी गया । सर विधानसभा अन्य माध्यमों से पुलिस बलराम के हत्यारे भाई संजय तक पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में संजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि हत्या मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें