भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय की विशेष अभिरुचि के अन्तर्गत गाजियाबाद की वरिष्ठ समाजसेविका एवं श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष लता चौहान को रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं समस्याओं के समाधान हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा गठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति , उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज का सदस्य मनोनीत किया गया है ।
इस समिति का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। समिति के सदस्यों द्वारा रेल विभाग द्वारा संचालित खानपान इकाई, पैंट्री कार, बुक स्टॉल आदि का निरीक्षण करके रेलयात्रियों के हित में परामर्श दिया जाता है जिसके आधार पर ही रेलवे बोर्ड द्वारा समय समय पर रेलयात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की जाती है
लता चौहान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह उत्तर मध्य रेलवे के यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे
सदस्य मनोनीत किए जाने पर श्रीमती चौहान को भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी , सुनीता सिंह, प्रीति कुमारी सहित उनके शुभचिंतकों, इष्ट मित्रों एवं रेल अधिकारियों ने बधाई दी ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें