सौभाग्य योग-स्वाती नक्षत्र में मनेगी दिवाली, देखें लक्ष्मी पूजा के सभी मुहूर्त
इस साल सौभाग्य योग और स्वाती नक्षत्र में दिवाली का उत्सव होगा. 12 नवंबर रविवार को दिवाली मनाई जाएगी. कार्तिक अमावस्या को प्रदोष काल में दिवाली की पूजा करते हैं. उस समय में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करते हैं.
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए स्थिर लग्न और शुभ समय का होना जरूरी है. सौभाग्य योग में दिवाली की पूजा करने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और स्वाति नक्षत्र के कारण आपके सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. स्वाति नक्षत्र का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो भौतिक सुख और सुविधाओं का कारक माना जाता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के सभी शुभ मुहूर्त, स्थिर लग्न और चौघड़िया शुभ समय के बारे में.
दिवाली 2023 तिथि मुहूर्त
अमावस्या तिथि का शुभारंभ: 12 नवंबर, रविवार, दोपहर 02:44 बजे
अमावस्या तिथि का समापन: 13 नवंबर, सोमवार, दोपहर 02:56 बजे
दिवाली 2023: लक्ष्मी पूजा का प्रदोष काल मुहूर्त
इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के शाम का मुहूर्त 05:39 बजे से 07:35 बजे तक है. इस मुहूर्त में अधिकतर घरों में माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. दिवाली के दीपक जलाए जाते हैं और मिठाइयां प्रसाद स्वरूप दी जाती हैं.
दिवाली 2023: लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त
दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए निशिता काल मुहूर्त रात 11:39 बजे से देर रात 12:32 बजे तक है. इस समय में लक्ष्मी मंत्रों की सिद्धि करते हैं.
दिवाली 2023: अभिजीत मुहूर्त
दिवाली के दिन का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त 11:43 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक रहेगा. इसमें आप कोई शुभ कार्य कर सकते हैं.
दिवाली 2023: शुभ स्थिर लग्न मुहूर्त
वृषभ लग्न मुहूर्त: शाम 05:39 बजे से शाम 07:35 बजे तक
सिंह लग्न मुहूर्त: रात 12:10 बजे से मध्य रात्रि 02:27 बजे तक
दिवाली 2023: रात का चौघड़िया शुभ मुहूर्त
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 17:30 से 19:09 बजे तक
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 20:47 से 22:26 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 22:26 से 24:05 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 24:05 से 25:44 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 29:02 से 30:41 बजे तक
दिवाली 2023: दिन का चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम मुहूर्त: 08:01 से 09:23 बजे तक
चर-सामान्य मुहूर्त: 12:05 से 13:26 बजे तक
लाभ-उन्नति मुहूर्त: 13:26 से 14:47 बजे तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 14:47 से 16:08 बजे तक
आपको और आपके पूरे परिवार को दिवाली 2023 की बधाई और शुभकामनाएं!


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

