प्राप्त सूचन के अनुसार रुद्रपुर के एक मौहल्ले के निवासीें पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था। आज महिला को यह जानकारी मिली कि उसका पति श्याम टाकीज रोड़ में स्थित एक पीजी के कमरे में किसी महिला के साथ मौजूद है। जिसके बाद महिला मौके पर आ पहुंची और उसने अपने पति को पीजी के एक कमरे से महिला सहित पकड़ लिया। इसके बाद पति पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच कमरे वाली महिला के परिजन भी वहां आ पहुंचे और उनकी उनसे तीखी नोंक झोंक शुरू हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मय पुलिस वहां आ गईं जो दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए चौकी ले गई। इधर प्रतक्ष्यदर्शियों का कहना है कि जिस समय पुलिस टीम पीजी में पहुंची पीजी में से कुछ लड़कियां भागते हुए देखीं गईं। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें