शादी करने निकला चार बच्चों का पिता, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

नैनीताल: पीलीभीत निवासी 4 बच्चों का पिता नैनीताल की युवती से शादी करने पहुंच गया। सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला खुला तो युवती पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नैनीताल की तल्लीताल निवासी युवती ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि गत माह नगर की एक महिला पीलीभीत निवासी युवक रियाजुद्दीन का रिश्ता लेकर उसके घर आई। जिसके बाद रियाजुद्दीन अपने एक भाई को लेकर उसके घर आया। और शादी जल्दी करने को कहने लगा। जिस पर युवती के परिजनों ने युवक के माता पिता व अन्य परिजनों के आने के बाद ही शादी की बात पक्की करने को कहा। लेकिन युवक द्वारा कहा गया कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं इसलिए वह उन्हें नहीं भुला सकता। जिस पर युवती के परिजन मान गए। जिसके बाद गत 28 मार्च को दोनों ने सगाई कर ली। और तय किया गया कि आगामी 5 अप्रैल को दोनों की शादी कर दी जाएगी। इधर सगाई के दौरान खींची गई फोटो युवती के परिजनों द्वारा वाट्सएप स्टेट्स पर पोस्ट की गई। जिसे देखकर एक रिश्तेदार ने युवती के परिजनों को सूचना दी कि यह व्यक्ति तो पहले से ही शादी शुदा है। और उसके चार बच्चे भी है। महिला ने रियाजुद्दीन की पूर्व पत्नी और बच्चों के साथ फोटो भी भेज दिये।  जिससे युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवती के परिजनों द्वारा शादी की तैयारी में लाखों रुपये खर्च कर दिए थे। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि पीलीभीत हाल मल्लीताल निवासी रियाजुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर आभूषण चोरी करने वाली दोनो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार