हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में सैनिक सम्मेलन: सीएम धामी ने कहा, “सैनिक कभी पूर्व नहीं होता, आप अभूतपूर्व हैं”

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की रजत जयंती के उपलक्ष्य में, कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक विशाल सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पूर्व सैनिकों का अभूतपूर्व शौर्य और उत्साह देखने को मिला।


 

🇮🇳 मुख्यमंत्री धामी का संबोधन

 

सैनिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल हुए। पंडाल में प्रवेश करते ही सीएम धामी ने फूल बरसा कर पूर्व सैनिकों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी के मुख्य वक्तव्य के अंश:

  • सैनिक परिवार कल्याण: “राज्य सरकार सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के हित में कई अभूतपूर्व निर्णय लिए गए हैं, जिनका लाभ वर्तमान में प्रदेश के हजारों सैन्य परिवारों को मिल रहा है।”
  • भावनात्मक जुड़ाव: “रजत जयंती के अवसर पर पूर्व सैनिकों के बीच आना मेरा सौभाग्य है। ऐसा लगता है कि परिवार के बीच आया हूँ। बचपन की यादें मन में तैरने लगती हैं।”
  • उत्तराखंड की पहचान: “उत्तराखंड की पहचान आपकी वीरता, साहस और त्याग में बसती है। आपसे पराक्रम, अनुशासन का संदेश मिलता है। आगे बढ़ने का हौंसला आपसे ही मिलता है।”
  • ‘अभुतपूर्व’ सम्मान: “इसलिए मैं कहता हूँ कि सैनिक कभी पूर्व नहीं होता। आप भूतपूर्व नहीं अभूतपूर्व हैं। कारगिल से सियाचिन तक आपने तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिए खून बहाया है।”

 

⚔️ राहुल गांधी के बयान पर हमला

 

सीएम धामी ने इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना से जुड़े एक बयान को लेकर उन पर तीखा हमला किया:

“कल एक पार्टी के शहजादे (राहुल गांधी) ने सेना के लिए जो बयान दिया। उससे पता चलता है कि वह टुकड़े टुकड़े गैंग के सरगना हैं। राष्ट्रविरोधी विचारधारा का देश में कोई स्थान नहीं है। मोदी का विरोध करने के चक्कर में कांग्रेस सेना का अपमान करने लग गई।”

 

व्यवस्था और माहौल

 

  • उपस्थिति: एमबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नैनीताल के अलावा अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके स्वजन पहुँचे।
  • सम्मान: कार्यक्रम में वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
  • सुविधाएं: दूरदराज से आने वाले लोगों के लिए बैठने और भोजन तक की व्यवस्था की गई है।
  • जानकारी स्टॉल: सैन्य परिवारों से जुड़ी केंद्र व राज्य स्तर की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं।
  • उत्साह: कार्यक्रम में उत्साह और देशभक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला। उपस्थित जनसमूह ने “जय हिन्द” और “उत्तराखंड मातृभूमि की जय” के नारों से सभागार गूंजा दिया।

कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट, डीएम ललित मोहन रयाल, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, नगर आयुक्त पारितोष वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद थे। इससे पहले बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया था।

Exit mobile version