हिमालय प्रहरी

एसएसपी उधम सिंह नगर का एक्शन: 9 निरीक्षकों के तबादले, 3 कोतवाली प्रभारियों से चार्ज वापस

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्र ने पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही, तीन निरीक्षकों से कोतवाली का चार्ज वापस लेते हुए उन्हें पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।


 

👮‍♂️ निरीक्षकों के प्रमुख तबादले

 

अधिकारी का नाम नई तैनाती/जिम्मेदारी पुरानी तैनाती/जिम्मेदारी
प्रकाश सिंह दानू कोतवाली प्रभारी किच्छा पीआरओ एसएसपी, पुलिस कार्यालय
धीरेन्द्र कुमार पीआरओ, पुलिस कार्यालय कोतवाली प्रभारी किच्छा
प्रवीन कोश्यारी पुलिस कार्यालय, रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी बाजपुर (चार्ज वापस)
नरेश चौहान कोतवाली प्रभारी बाजपुर कोतवाली प्रभारी सितारगंज
सुंदरम शर्मा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज साइबर सेल प्रभारी
मनोहर दसौनी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय कोतवाली प्रभारी खटीमा (चार्ज वापस)
विजेंद्र शाह कोतवाल खटीमा पुलिस लाइन, रुद्रपुर
संजय पाठक कोतवाली प्रभारी गदरपुर एसओजी प्रभारी
जसवीर चौहान एसओजी प्रभारी, उधम सिंह नगर कोतवाली प्रभारी गदरपुर
Exit mobile version