हिमालय प्रहरी

स्वदेशी दीपावली का संकल्प: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति का ‘स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ’ आवाहन

खबर शेयर करें -

हरदोई: प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने इस दीपावली पर देशवासियों से स्वदेशी परंपरा अपनाने का भावनात्मक आवाहन किया है। समिति ने लोगों से अपील की है कि वे इस पावन पर्व पर विदेशी (चाइनीज) दीयों और झालरों से परहेज़ करें।


 

मिट्टी के दीयों पर जोर

 

समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने कहा कि:

“दीपावली का पर्व भारतीय संस्कृति और स्वाभिमान का प्रतीक है, अतः इस पावन अवसर पर हमें मिट्टी के दीपक जलाने चाहिए।”

  • पर्यावरण और अर्थव्यवस्था: उन्होंने बताया कि स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीप न केवल पर्यावरण हितैषी हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम भी हैं।
  • अपील: समिति ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में योगदान दें।

शिवम द्विवेदी ने समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “इस बार की दीपावली, भारत की मिट्टी से बने दीपों से ही जगमगाए — यही सच्ची देशभक्ति होगी।”

Exit mobile version