हिमालय प्रहरी

टीम इंडिया का ‘महा-धमाका’: न्यूजीलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, बनाए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

खबर शेयर करें -

रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वो कर दिखाया जो आज से पहले टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। सूर्या और ईशान के तूफान में कीवी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

⚡ सबसे तेज 200+ रन चेज (World Record)

न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। किसी भी टीम के लिए यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण होता, लेकिन टीम इंडिया ने इसे खिलवाड़ बना दिया।

  • लक्ष्य: 209 रन

  • समय: मात्र 15.2 ओवर (28 गेंदें शेष रहते)

  • औसत: लगभग 13.63 रन प्रति ओवर

🏏 जीत के दो ‘सुपर हीरो’

  1. ईशान किशन: 32 गेंदों में 76 रनों की आतिशी पारी खेलकर भारत को वो शुरुआत दी जिसकी जरूरत थी।

  2. सूर्यकुमार यादव: 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर मैच को फिनिश किया और साबित किया कि उन्हें क्यों टी-20 का किंग कहा जाता है।


📊 भारत द्वारा बनाए गए 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इस एक जीत के साथ क्रिकेट जगत के पांच बड़े कीर्तिमान स्थापित किए:

रिकॉर्ड उपलब्धि
1. सबसे तेज 200+ रन चेज विश्व क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 200+ का लक्ष्य मात्र 15.2 ओवर में हासिल किया।
2. भारत का सबसे बड़ा रन चेज 209 रन का लक्ष्य हासिल कर भारत ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड (विशाखापत्तनम 2023) बराबर किया और सबसे तेज गति से जीता।
3. घरेलू मैदान पर 100 मैच भारत अपने घर में 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाली पहली एशियाई टीम बन गया।
4. 200+ लक्ष्य का पीछा (6वीं बार) भारत अब ऑस्ट्रेलिया (7 बार) के बाद दुनिया की दूसरी ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर चेज किया है।
5. गेंदें शेष रहने का रिकॉर्ड (28 गेंदें) फुल मेंबर देशों में 200+ लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 28 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की।

📉 टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सफलतम रन चेज

स्कोर विपक्षी टीम मैदान वर्ष
209/3 न्यूजीलैंड रायपुर 2026
209/8 ऑस्ट्रेलिया विशाखापत्तनम 2023
208/4 वेस्ट इंडीज हैदराबाद 2019
207/4 श्रीलंका मोहाली 2009

🇳🇿 बेबस नजर आई कीवी गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के लिए यह हार किसी दुःस्वप्न (Nightmare) से कम नहीं थी। 208 रन बनाने के बाद भी उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह लाचार दिखे। फिन एलन और डेवोन कॉनवे की मेहनत पर सूर्या और ईशान की पारियों ने पानी फेर दिया।

Exit mobile version