हिमालय प्रहरी

ओवरटेक करने के चक्कर में कैंटर में जा घुसी हल्द्वानी के व्यवसायी की कार,समय पर खुले एयर बेग ने बचाई परिवार की जान

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लाल कुआं। ओवरटेक करने के चक्कर में हल्द्वानी के व्यवसायी की कार कैंटर में जा घुसी, गनीमत रही की समय पर कार  के एयरबैग खुल गए जिसमे करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए और सास और बहू को गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे में हल्द्वानी की ओर से आ रही कार इंडियन ऑयल डिपो पर अचानक तेल डिपो की ओर बिना लाइट दिए अचानक मुड़ गए। वही कैंटर के पीछे से आ रही किया कार ओवरटेक करने के चक्कर में कैंटर में जा घुसी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार बच्चों सहित आधा दर्जन परिजनों को चोटें आ गयी। वही कार व्यवसायी मनोज अग्रवाल के पुत्र राघव चला रहे थे, पीछे की सीट में व्यवसायी की पत्नी सीमा एवं पुत्रवधू दिव्या, उनकी बेटी साक्षी और उसकी गोद में उनका एक वर्ष का पुत्र बैठे हुए थे।

इस दुर्घटना में सीमा और पुत्र वधू दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य को मामूली चोट आई है। सभी घायलों को कोतवाली पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा 108 एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया।

Exit mobile version