हिमालय प्रहरी

साउथ के इस सुपरस्टार की बेटी ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

तमिल म्यूजिशियन-एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा की 19 सितंबर को आत्महत्या से मृत्यु हो गई. सरथकुमार, वेंकट प्रभु और अन्य हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.

मीरा 16 साल की थी, जिसकी सुबह लगभग 3 बजे आत्महत्या से मौत हो गई. उनके असामयिक निधन की खबर लोगों और फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा झटका थी. सरथकुमार, निर्देशक वेंकट प्रभु और फिल्म उद्योग की कई अन्य हस्तियों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

डिप्रेशन में थी मीरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह डिप्रेशन से जूझ रही थी और उसका ट्रीटमेंट चल रहा था. सोशल मीडिया पर खबर आने के तुरंत बाद, सरथकुमार, निर्देशक वेंकट प्रभु और कई अन्य लोगों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्वीटर) का सहारा लिया. सरथकुमार ने लिखा, ‘विजयंतनी और फातिमा की बेटी मीरा के असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर कल्पना से परे चौंकाने वाली है. कोई भी सांत्वना और संवेदना विजय एंटनी और फातिमा के दुःख की भरपाई नहीं कर सकती. मुझे आशा है कि ईश्वर हिम्मत देंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस चौंकाने वाली खबर से जागा! विजय एंटनी सार और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. RIP मीरा. इनके अलावा गौतम कार्तिक, निर्देशक थिरु, अभिनेता कृष्णा और कई अन्य लोग सोशल मीडिया पर अपने संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और मीरा का शव आज 19 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे घर लाए जाने की संभावना है.

Exit mobile version