प्रयागराज : शहर में मकानों-दुकानों में होने वाली चोरी की कई घटनाओं में ट्राली पर फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले लोगों का हाथ सामने आता है। इन कबाड़ियों को मौका मिलता है तो दिनदहाड़े घरों में घुसकर भी हाथ मारते हैं।
ताजा मामले में एक दुस्साहसी कबाड़ी ने पुलिस विभाग का मोबाइल बैरीकेड चुराकर ले जाने की कोशिश की, वो भी आइजी दफ्तर के बाहर से। हालांकि वह इस कारगुजारी में कामयाब नहीं हो सका और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
आइजी कार्यालय के बाहर से चुराया बैरीकेड
थार्नहिल रोड स्थित आइजी कार्यालय के बाहर मोबाइल बैरीकेड से घेरा बनाया गया है। वहां बड़ी संख्या में लोहे के मोबाइल बैरीकेड रखे हैं। चौकी प्रभारी थार्नहिल रोड दीपक कुमार को सूचना मिली कि आइजी दफ्तर के बाहर रखे एक मोबाइल बैरीकेड को कोई व्यक्ति ट्राली पर रखकर ले जा रहा है। पुलिस की संपत्ति की चोरी और वो भी आइजी कार्यालय के बाहर।
यह खबर मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर ली। करीब घंटे भर बाद ही सिपाहियों ने ट्राली लेकर जा रहे कबाड़ी को पकड़ लिया। उस ट्राली पर पुलिस का मोबाइल बैरीकेड रखा गया था। गिरफ्तार किया गया मोहम्मद आसिफ करेली की झुग्गी-झोपड़ी में रहता है।
कबाड़ खरीदने का काम करता है आरोपी
वह मूल रूप से झारखंड के साहिबगंज जनपद का रहने वाला है। यहां करेली में वह साथियों संग रहकर कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करता है। इसी दौरान मौका पाकर चोरी भी कर लेता है। बहरहाल घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने कबाड़ियों की निगरानी की हिदायत दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें