हरदोई: जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक प्रहलाद कुंड पर भक्त प्रहलाद की मूर्ति स्थापित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) प्रियंका सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने और जल्द ही एक स्पष्ट रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
यह कदम प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के आग्रह के बाद उठाया गया है। मूर्ति स्थापना के लिए शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद अब इस कार्य को गति दी जा रही है। यह पहल इस धार्मिक स्थल के महत्व को और बढ़ाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें