हिमालय प्रहरी

गोद ली गई बच्ची के तीन दावेदार…कोतवाली में मचा हंगामा, पुलिसकर्मी भी कई घंटे तक कहानी में उलझे रहे

खबर शेयर करें -

सात साल पूर्व गोद दी गई बच्ची को वापस लेने को लेकर कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा हुआ। बच्ची के माता-पिता ने उसे वापस लेने की इच्छा जाहिर की। कहा कि जिस रिश्तेदार को बच्ची को गोद दिया गया था।

वह अब बच्ची का पालन पोषण में असमर्थ है। उसने दूसरी जगह बच्ची को दे दिया है।

हसनपुर निवासी ने बेटी की शादी संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हरिदासपुर निवासी के साथ की थी। बेटी ने अपने छह माह की बेटी को दिल्ली के बदरपुर में रहने वाली तहेरी जेठानी के भाई को गोद दिया था। कानूनी रूप से कोई लिखित रूप में बच्ची को गोद नहीं दिया गया था।

आरोप है कि गोद ली गई बच्ची को तीसरी जगह दे दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर बेटी हसनपुर कोतवाली पहुंच गई। पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बच्ची के साथ बुला लिया। दोनों पक्षों में बच्ची को अपने साथ ले जाने की बात पर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी मिलने पर तीसरा पक्ष भी पहुंच गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार का कहना है कि जिसकी बच्ची है उसी को सौंपा जाएगा। गोद ली हुई बच्ची को दूसरी जगह गोद देने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।

Exit mobile version