नैना गांव के पास आग का गोला बनी नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों की कार

खबर शेयर करें -

दिल्ली से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार में नैना गांव के पास आग लग गई। जिससे कार कुछ ही देर में आग के गोले में तब्दील हो गई।  स्थानीय लोगों ने कार में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी लेकिन जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती उससे पहले कार जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत रही कि कारसवार दोनों लोग वाहन से पहले ही उतरने के कारण बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

जानकारी देते हुए पर्यटक दंपति लवप्रीत ने बताया वह हल्द्वानी की तरफ से नैनीताल जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कार संख्या डी एल 6 सीएम 6944 में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बैंक्वेट हॉल में दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को तेज रफ्तार ट्रक ने लिया अपनी चपेट में, मौत

दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जब तक दमकल टीम आग पर काबू पाती तब तक कर पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।