हिमालय प्रहरी

निर्माणाधीन मकान में बने पानी की टंकी में गिरने से साढ़े 3 वर्षीय मासूम की मौत

खबर शेयर करें -

लालकुआं: हल्दूचौड़ के जयपुर खीमा गांव में एक निर्माणाधीन भवन में काम करने वाले मजदूर का साढ़े तीन वर्षीय बेटा खेलते खलते पानी की टंकी में जा गिरा। पुलिस ने बच्चे को टंकी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसने प्राण त्याग दिए। मजदूर नंदकिशोर बिहार के मोतीहारी का रहने वाला है। उसके परिवार पर तीन साल के बेटे की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़े- श्मशान घाटों में शवों के दाह संस्कार के लिए पर्याप्त लकड़ियों की व्यवस्था करें नोडल अधिकारी – डीएम

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर खीमा गांव में एक निर्माणाधीन मकान के साथ ही पानी को जमा करने के लिए पानी की अंडरग्राउंड टंकी बनाई गई है। मकान के निर्माण में मजदूरी करने वाला नंद किशोर अपने परिवार के साथ इसी मकान में रहता है। आज शाम उसका साढ़े तीन साल का बेटा नंद लाल खेलते—खेलते पानी की टंकी में जा गिरा। इस घटना से श्रमिक के परिवार में कोहराम मच गया। प्रधान पति कीर्ति पाठक ने इस घटना की सूचना तुरंत हल्दूचौड़ पुलिस को दी। लालकुआं कोतवाल संजय कुमार और हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को टंकी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस शव का पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतक मासूम अपने परिजनों का इकलौता चिराग था। उसकी एक छोटी बहन भी है।

Exit mobile version