रुद्रपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, महिला समेत तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में महिला अपने घर में देह व्यापार का धंधा करा रही थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी तो महिला समेत तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके पास से 35 सौ की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद किया। इस दौरान टीम ने तीन महिलाओं को भी छु़ड़ाया।
सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली कि ट्रांजिट कैंप तीनपानी डैम के पास एक मकान में महिला देह व्यापार करा रही है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम गंगापुर रोड के किनारे निर्माणाधीन मकान के सामने बने मकान पर दबिश दी। जहां मकान पर एक महिला और पुरुष बरामदे में बैठे हुए थे। जो पुलिस को देख भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। इस दौरान पकड़ी गई महिला ग्राम फुलसुंगी की निवासी है जबकि युवक ने अपना नाम पता फुलसुंगी ट्रांजिट कैंप निवासी संजय कुमार पुत्र सरजू बताया। बाद में पुलिस टीम ने घर के अंदर जाकर कमरों की तलाशी ली तो एक बंद कमरे में एक युवक और तीन महिलाएं मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिमला बहादुर वार्ड नंबर एक ट्रांजिट कैंप निवासी गोवर्धन पुत्र यादराम बताया। जबकि महिलाए संजय नगर, किच्छा व मध्य प्रदेश के निवासी है। तलाशी लेने पर संजय कुमार के पास से और कमरे से आपत्तिजनक सामान और 3500 रुपये बरामद हुआ। सीओ सिटी अनुषा बड़ोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल