17.20 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली लालकुआ पुलिस द्वारा तीन लोगों को 17.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बरेली रोड के तमाम क्षेत्रो में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने फत्ता बंगर क्षेत्र से तीन लोगों को पकड़कर उनकी तलाश ली। तलाशी लेने पर उनके पास से 17.20 ग्राम स्मैक ग्राम बरामद की गई। जिसपर पुलिस तीनो को कोतवाली ले आई। जहा पर पूछताछ पर आरोपियों ने अपना अब्दुल समद पुत्र अब्दुल सलाम ग्राम शेखपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली, दीपक पुत्र स्व0 अमरनाथ निवासी गोरापड़ाव टाटा शोरूम के सामने थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल व नितेश ब्रजवासी पुत्र धर्मानंद ब्रजवासी निवासी ग्राम कृष्णा कॉलोनी फत्ता बंगर थाना लालकुआं जिला नैनीताल बताया। आरोपियों के पास से एक बाइक संख्या यूके04वाई – 3803 को भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव, आरक्षी घनश्याम, आरक्षी चंदन सिंह व आरक्षी जितेंद्र कुमार थे। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है, जो भी व्यक्ति नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें