तीरथ सरकार के कैबिनेट की बैठक समाप्त, गैरसैण कमिश्नरी व कोरोना संक्रमण पर लिए गए कई अहम निर्णय

खबर शेयर करें -

देहरादून: शुक्रवार की शाम को हुई तीरथ सरकार के कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय गए। बैठक में गैरसैण कमिश्नरी की घोषणा को वापस लेने व कोरोनावायरस को देखते हुए देहरादून में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा देहरादून के चकराता, कालसी क्षेत्रों को छोड़कर शेष जिले, संपूर्ण हरिद्वार जिला, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में 30 अपै्रल तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय भी लिया गया।
शुक्रवार की साय को देहरादून में तीरथ सरकार के कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़े 👉 कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके एम्स के 35 चिकित्सक कोरोना संक्रमित

जिसमें त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में हुई गैरसैंण कमिश्नरी की घोषणा को स्थगित करने पर मुहर लगा दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 से सुबह पांच बजे तक रहेगा। इसके साथ ही देहरादून के चकराता, कालसी क्षेत्रों को छोड़कर शेष जिले, संपूर्ण हरिद्वार जिला, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में 30 अपै्रल तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय भी लिया गया।