हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से होगी शुरू

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। जिले में कुल 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि शहर में 28 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (डीडीओ) गोपाल गिरी की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट / केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड परीक्षा की शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।डीडीओ गोपाल गिरी ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्र दे दिए गए हैं। इस दौरान प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा की ओर से बोर्ड परीक्षा 2025 को सफल बनाने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को उनकी जिम्मेदारी को समझाते हुए बताया गया कि किस तरह वे अपने कार्यदायित्वों का पालन कर बोर्ड परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न करा सकते हैं।

Exit mobile version