उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती: चिल्ड्रंस एकेडमी ने लालकुआं में निकाली भव्य शोभायात्रा, छोलिया नृत्य और नंदा डोले ने बढ़ाया गौरव
लालकुआं: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल द्वारा लालकुआं नगर में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित स्कूली बच्चों, छोलिया नर्तकों एवं माँ नंदा सुनंदा के डोले ने उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली विरासत का भव्य प्रदर्शन किया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया।
🎊 शोभायात्रा का रूट और शुभारंभ
- शुभारंभ स्थल: ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप।
- रवानाकर्ता: लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को विधिवत रवाना किया।
- समापन: नगर के अंतिम छोर स्थानीय हाट बाजार प्रांगण में शोभायात्रा का विधिवत समापन किया गया।
🎭 संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन
विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न झाँकियों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति का सजीव प्रदर्शन किया। झाँकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं:
- लोक नृत्य: छोलिया नृत्य।
- धार्मिक यात्राएं: नंदा राजजात यात्रा और चारधाम यात्रा।
- अन्य विषय: राज्य की विभूतियाँ और प्रमुख पर्यटन स्थलों की आकर्षक झलक।
पूरे नगर में यह शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही, और स्थानीय नागरिकों ने बच्चों का तालियों और जयघोषों से उत्साहवर्धन किया। रास्ते में जगह-जगह बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
👥 कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्रीष पाठक, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता गुरदीप सिंह, हेमंत नरूला, राजकुमार सेतिया, गीता भट्ट, सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

