हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : समूह-ग के 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन दिनों विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ है. खास बात यह है कि आयोग की तरफ से करीब 1400 पदों की भर्ती का कार्यक्रम तय कर दिया गया है और इसका कैलेंडर जारी कर आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा चुका है. उधर आयोग ने फरवरी तक इन सभी 1400 पदों पर परीक्षाएं संपन्न कराने का भी लक्ष्य तय किया है.

राज्य में फरवरी महीने तक करीब 1400 युवाओं को नौकरी देने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन दोनों परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है. आयोग की तरफ से कोशिश है कि विभिन्न विभागों के लिए होने वाले 1400 पदों को लेकर तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए परीक्षाएं संपन्न कराई जाए. हालांकि आयोग की तरफ से इन सभी पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं कार्यक्रमों को लेकर कैलेंडर भी जारी कर दिया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इन पदों के लिए फरवरी माह तक परीक्षाएं संपन्न करने का लक्ष्य रखा है.आयोग की मानें तो फिलहाल 29 सितंबर को सहायक कृषि अधिकारी ग्रेड 1 के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

जबकि सबसे आखिरी में 6 नवंबर को एलटी के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी. इसके अलावा आयोग की तरफ से नवंबर महीने में पहली परीक्षा कराई जाएगी. जबकि फरवरी तक सभी 1400 पदों के लिए परीक्षाएं पूर्ण करवा ली जाएगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास फिलहाल कृषि अधिकारी के अलावा इंटरमीडिएट और स्नातक स्तरीय पदों के लिए अधियाचन आये थे, जिनके लिए आयोग ने परीक्षाएं करवानी है और इनका कैलेंडर भी जारी किया गया है. आयोग पिछले इतिहास को देखते हुए परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दे रहा है और सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं, ताकि परीक्षाओं को निर्विवाद रूप से पूरा कराया जा सके.

किस भर्ती का विज्ञापन और परीक्षा कब

भर्ती का नाम विज्ञापन जारी होने की तिथि प्रस्तावित परीक्षा तिथि
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 29 सितंबर 2023 26 नवंबर 2023
स्नातक स्तरीय परीक्षा 06 अक्तूबर 2023 31 दिसंबर 2023
इंटरमीडिएट स्तरीय परिवहन आरक्षी आबकारी सिपाही भर्ती 13 अक्तूबर 2023 21 जनवरी 2024
इंटरमीडिएट स्तरीय पशुधन प्रसार, निरीक्षक, अधिदर्शक भर्ती 20 अक्तूबर 2023 11 फरवरी 2024
व्यायाम प्रशिक्षक   27 अक्तूबर 2023 25 फरवरी 2024
सहायक अध्यापक(एलटी) स्नातक भर्ती 06 नवंबर 2023 10 मार्च 2024
Exit mobile version