उत्तराखंड : ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने युवक को चलती ट्रेन से फेंका नीचे

खबर शेयर करें -
खटीमा। टनकपुर की ओर जा रही ट्रेन में यात्रा कर रहे कुछ लोगों ने एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गया। चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास बेहोश पड़े युवक को देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। घायल को तत्काल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उपचार के बाद होश में आए युवक के स्वयं को रामशाला बीसलपुर निवासी नितिन श्रीवास्तव (20) बताया। यह भी बताया कि वह टनकपुर में मजदूरी करने जा रहा था और बीसलपुर से टनकपुर के लिए ट्रेन में बैठा था। इसी बीच ट्रेन में कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल, नगदी व सामान छीन लिया और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
चिकित्सकों ने युवक का उपचार करने के बाद हालत सामान्य होने पर छुट्टी दे दी। सूचना मिलने पर युवक के जीजा महेश व बहन प्रीति अस्पताल पहुंचे। इससे पूर्व ही नितिन वहां से जा चुका था। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शराब में मिलाई थी चूहे मारने की दवा..दोनों गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें