मानिला महाविद्यालय में दिनांक छह नवंबर से नौ नवंबर 2025 तक आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार, मानिला में प्राचार्य डॉ जी. एस. यादव की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में राज्य स्थापना रजत जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत दिनांक छह नवंबर को अकादमिक समिति की संयोजक डॉ गार्गी लोहनी एवं डॉ रवींद्र कुमार मिश्रा द्वारा निबंध, वाद विवाद एवं स्वरचित कविता पाठ का आयोजन किया गया । दिनांक 7 नवंबर को सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ रेखा एवं डॉ॰ खुशबू आर्या द्वारा एकल एवं समूह नृत्य, एकल एवं समूह गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । दिनांक आठ नवंबर को रचनात्मक कार्यक्रम समिति की संयोजक डॉ संतोष पंसारी एवं डॉ॰ प्रियंका द्वारा पोस्टर, स्लोगन भाषण एवं ऐपण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए राज्य के रीति रिवाज, परम्पराओं ,लोक कलाएँ ,नृत्य, वाद्य यंत्र, पारंपरिक परिधानों, त्योहारों का सजीव चित्रण सबके सम्मुख प्रस्तुत किया । राज्य की उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर छात्र छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला के क्रम में राज्य स्थापना दिवस पर आज दिनांक 9 नवंबर, 2025 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य 25 वर्ष उपलब्धियाँ एवं चुनौतियां विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। विगत तीन दिवसीय कार्यक्रमों के सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं अधिकाधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

