हिमालय प्रहरी

लालकुआं: चिल्ड्रन्स एकेडमी में “विनायकस्य दीक्षा” संस्कार कार्यक्रम, नन्हे बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियाँ

खबर शेयर करें -

लालकुआं: ला इन्फैशिया (La Infancia) द्वारा चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 11वें संस्कार कार्यक्रम जिसका शीर्षक “विनायकस्य दीक्षा” था, में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियाँ देकर अभिभावकों और क्षेत्रवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


 

✨ कार्यक्रम की मुख्य बातें

 

  • विषय: शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के महत्त्व को रेखांकित करना।
  • प्रस्तुतियाँ: गणेश जी की बाल लीलाओं पर आधारित एक दर्जन से अधिक सांस्कृतिक एवं नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सभी दर्शकों ने सराहा।
  • संदेश: कार्यक्रम लगभग 5 घंटे तक चला और संस्कार और शिक्षा की एकता का प्रेरक संदेश देते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 

🗣️ अतिथियों का संबोधन

 

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ आयकर निरीक्षक धीरज कुमार, डायरेक्टर एग्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, श्री आनंदा आश्रम की अध्यक्ष कनक चंद और वृद्धाश्रम की ईजा भगवती तिवारी एवं आशा तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

  • डायरेक्टर श्रीष पाठक: उन्होंने कहा, “संस्कार हमें वह बनाते हैं जो हम वास्तव में हैं।” उन्होंने संस्कारों को व्यवहारिक जीवन से जोड़ते हुए कार्यक्रम की भूमिका प्रभावी ढंग से प्रस्तुत की।
  • आयकर निरीक्षक धीरज कुमार: उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा, “शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं, बल्कि यह व्यक्ति के चरित्र निर्माण और संस्कारों की आधारशिला है।” उन्होंने बच्चों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन प्रसंगों के माध्यम से प्रेरित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका जोशी और शैक्षणिक समन्वयक रेनू मिश्रा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच संचालन बच्चों द्वारा अत्यंत कुशलतापूर्वक किया गया।

Exit mobile version