हिमालय प्रहरी

श्राद्ध में सस्ता हुआ सोना, जानिए क्या है नया भाव?

खबर शेयर करें -

भारतीय सर्राफा बाजार में कल, 4 अक्टूबर 2023 को सोना सस्ता हुआ है तथा चांदी महंगी हुई है. सोने का भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी कि कीमत 67 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 56527 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 67091 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 56675 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह 56527 रुपये पर आ गया है. इसी प्रकार शुद्धता के आधार पर सोना सस्ता हुआ है, हालांकि चांदी का भाव बढ़ा है.

घर बैठे ऐसे चेक करे भाव:-​
आपको बता दें आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं। बता दें यदि अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप पेश किया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं.

Exit mobile version