हिमालय प्रहरी

लीव इन रिलेशनशिप में युवती गर्भवती हुई तो भागा युवक, बेटे के साथ असाम से रामपुर पहुची बिन ब्याही मां

खबर शेयर करें -

रामपुर: फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद के बाद कुछ समय लीव इन रिलेशनशिप में रहे। जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई तो युवक उसे धोखा दे के फरार हो गया। बिना शादी के ही मां बनी युवती अपने बेटे के साथ उसके पिता की तलाश में हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रामपुर पहुच गई। यहां आकर उसे जो जानकारी मिली उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक शादी शुदा ही नही बच्चों का पिता भी था।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढोंकपुरी टांडा क्षेत्र का एक युवक तकमील अहमद चंडीगढ़ में बारवर का काम करता था। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी फेसबुक पर आसाम की युवती से दोस्ती हो गई। धीरे धीरे बातें बड़ी तो दोनों के बीच मे प्यार हो गया। साथ जीने मरने की कश्मे खाई गई। इस दौरान युवक ने युवती से अपने शादी शुदा होने की बात छुपाई रखी। इधर प्यार में पागल युवती घर व परिजनों को छोड़कर आसाम से चंडीगढ़ आ गई। काफी समय तक कमरा लेकर दोनों साथ रहे। इस दौरान युवती गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर अपने गांव भाग गया। जिसके बाद युवती भी आसाम स्थित अपने घर चली गई। और वहां पर उसने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया।
यह भी पढ़े 👉 उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की खुली बंपर भर्ती करें आवेदन
कुछ समय पूर्व युवती ने अपने बेटे के पिता की तलाश शुरू कर दी। वह घर छोड़कर युवक की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने लगी। रामपुर आकर युवती ने वन स्टाप सेंटर से मदद मांगी। जानकारी पता करने के बाद वन स्टाप सेंटर की टीम युवती को लेकर अजीमनगर थाने पहुंच गई। पुलिस द्वारा अगल-बगल के गांवों में युवक की फोटो दिखा कर पूछताछ की। बमुश्किल युवक की खोज पूरी हुई और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा और बच्चों वाला है। इधर बिन ब्याही मां बनी युवती युवक के सामने उन्होंने गिरधर आने लगी जिसके बाद युवक ने उसे भी अपने साथ घर मे ही रख लिया।
यह भी पढ़े 👉 अवैध संबंधों के कारण हुई युवक की हत्या, चाकू से किया वार

Exit mobile version